ऋषिकेश कृष्णा नगर कालोनी की पानी की समस्या का समाधान होने पर जनता ने किया महापौर का जोरदार अभिनंदन।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l कृष्ण नगर कॉलोनी वासियों की पेयजल समस्या के निस्तारण में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कॉलोनी वासियों ने महापौर अनिता ममगाई का माल्यार्पण कर जोरदार अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वर्षों पुरानी समस्या का निस्तारण होने पर जन भावनाओं में गले में पड़ी हर माला बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही जिम्मेदारी का अहसास भी कराती है। मंगलवार को डा.बी०एन तिवारी के नेतृत्व में कॉलोनी वासी नगर निगम पहुंचे जहां क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की पेय जल योजना की स्वीकृति में भागीरथ प्रयास करने के लिए महापौर का अभिनंदन किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि ।हजारों की आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर जब जब मुख्यमंत्री से मिली तो उन्होंने समस्या का संज्ञान लेते हुए तुरंत उक्त योजना को धरातल पर लाने का आश्वासन दे दिया था आज उसी का परिणाम है कि करीब साढे तीन करोड़ की योजना के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम चरण में एक करोड़ नौ लाख रुपए रिलीज भी कर दिए गए हैं। जल्द ही योजना मूर्त रूप लेती हुई नजर आने लगेगी।
इस अवसर पर पार्षद विजय बडोनी, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,राम बृज तिवारी, गुलाब वर्मा, अशोक बेलवाल, खुशाल सिंह, लक्ष्मी देवी, विभा मौर्य, अक्षय कुमार तिवारी, सुधा सिंघाई, रामकेवल दयाशंकर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News