उत्तराखंड में सोमवार को करोना के 510 नये केस आये, 881 मरीज स्वस्थ हुए, और 17 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । सोमवार को कोरोना ने थोड़ी राहत दी, हालांकि पिछले 27 दिन में प्रदेश के अंदर 25995 कोविड़ मरीज मिल चके हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 51991 कोविड़ मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं , इनमें से 42368 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं । अभी भी राज्य के कोविड़ अस्पतालों में 8701 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । पिछले 24 घण्टे में 510 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 881 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण छुट्टी दी गयी ।पिछले 24 घण्टे में 17 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक 669 मरीजों की कोविड़ संक्रमण से मौत हो चुकी है । आज 6477 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आये हैं , जबकि 9673 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी राज्य की कोविड़ लैब्स में 14935 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है । आज एक बार फिर राजधानी देहरादून से सबसे अधिक 204 कोविड़ केस मिले हैं । इसी तरह हरिद्वार से 116, उधम सिंह नगर से 56, नैनीताल से 40, उत्तरकाशी से 28, चमोली से 17, चंपावत से 16, पिथौरागढ़ से 13, रुद्रप्रयाग से 13, पौड़ी गढ़वाल से 5, बागेश्वर से 2 एयर टिहरी गढ़वाल से 1 नया मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News