उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र के गांवो के विकास के लिए विकास निधि का गठन किया।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीमांत छेत्र के गांवो के विकास के लिए विकास निधि का गठन किया है l उन्होंने कहा कि इस विकास निधि के गठन से पर्वतीय छेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने में भी सफलता मिलेगी l
इसके अलावा सीमांत छेत्रों के गाओं का भी विकास होगा इसके लिए सभी सीमांत छेत्रों के जिला प्रसासन को योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जिला प्रसासन जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौपेंगे l मुख्यमंत्री ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही कार्ययोना योजना को धरातल पर उतरा जाएगा l