उत्तराखंड में आज शनिवार को करोना के 503 नये मरीज मिले, 919 मरीज स्वस्थ हुए,और 12 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज 50 हजार पर कर गया । 2 दिन की फौरी राहत के बाद आज फिर 500 से ज्यादा मरीज पॉजिटिव आये । पिछले 25 दिन में ही 24065 नए मरीज मिल चुके हैं , जिनको मिलाकर मरीजों की संख्या 50062 हो गयी है । इनमें से 41095 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं । फिलहाल राज्य के कोविड़ अस्पतालों में 8076 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । पिछले 24 घण्टे में ही 503 नए मरीज मिले हैं । पिछले 24 घण्टे में ही 919 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी भी दी गयी । पिछले 24 घण्टे में ही 12 मरीजों की मौत भी हो चुकी है , जिनको मिलाकर मारने वालों की संख्या 648 हो गयी है । आज 7565 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 8630 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी राज्य की कोविड़ लैब्स से 14485 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
आज सबसे अधिक 142 कोविड़ मरीज देहरादून से मिले हैं । इसी तरह हरिद्वार से 99, टिहरी गढ़वाल से 72, नैनीताल से 71, उत्तरकाशी से 34, उधम सिंह नगर से 32, पौड़ी गढ़वाल से 16, बागेश्वर से 13, चंपावत से 10, रुद्रप्रयाग से 7, चमोली से 4 और पिथौरागढ़ से 3 नए कोविड़ मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News