ऋषिकेश- उत्तराखंड मंत्रिमंडल के विस्तार पर विचार – मुख्यमंत्री धामी

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ धामी मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही बोर्ड-निगमों और आयोगों में खाली चल रहे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों पर मनोनयन को लेकर विचार किया जा रहा है। सरकार ने राज्य की आर्थिकी को नई ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखा है। नंदा राजजात-2026 और हरिद्वार अर्द्धकुंभ -2027 को स्तरीय बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू की जा रही हैं। पंचायत चुनाव के लिए सरकार तैयार है और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए विकास के मानक शिथिल करने के लिए केंद्र से वकालत की जा रही है। जाम से निपटने के लिए रिंग रोड, नई पार्किंग और रोपवे बनाने पर सरकार फोकस करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर दायित्वधारियों के मनोनयन पर विचार किया जा रहा है। सरकार उत्तराखंड की आर्थिकी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर को सरकार ने रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत कम किया है। युवाओं को उद्यमिता और साहसिक खेलों से जोड़ा जा रहा है। सरकार होमस्टे, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को व्यापक बनाने पर जोर दे रही है। महिला समूहों के उत्पादों की बात हो या फिर वन डिस्ट्रिक, टू प्रोडेक्ट और हाउस ऑफ हिमालया सबके बेहतरीन नतीजे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में लगाया गया उत्तराखंड का स्टॉल सफल रहा। औद्यानिकी को रोजगार से जोड़ने के अलावा कृषि को लाभकारी बनाने के तमाम प्रयास सरकार कर रही है। इसके तहत कृषि उपकरणों पर 80 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। साहसिक खेलों के तहत राफ्टिंग के नए क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार शारदा में राफ्टिंग प्रतियोगिता को रात में करवाए जाने के कारण गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली। हरिद्वार में वर्ष 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इससे इंतजामों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वर्ष 2021 में कोरोना के काऱण हरिद्वार कुंभ का संचालन अपेक्षित रूप से नहीं हो पाया था। लेकिन, आने वाले अर्द्धकुंभ को यादगार बनाया जाएगा। धामी ने कहा कि अर्द्धकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। हरिद्वार से ऋषिकेष तक गंगा कॉरिडोर बनाया जा रहा है। अगले साल होने जा रही नंदा राजजात के लिए भी अभी से तैयारी शुरू की जा रही है। इसे भव्य बनाया जाएगा। कालसी के पास हरिपुर नगर में यमुना घाट विकसित करके यमुना आरती की योजना को साकार किया जा रहा है।
उनका दावा है कि सरकार गंभीरता के साथ शीतकालीन यात्रा को विस्तार दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस यात्रा में शामिल होने के लिए 27 फरवरी को हर्षिल और मुखबा आ रहे हैं। उनके आने से शीतकालीन यात्रा तेजी से बढ़ेगी। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में इससे बड़ी मदद मिलेगी।

%d bloggers like this:
Breaking News