ऋषिकेश- लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
त्रिवेणी न्यूज 24
उत्तरकाशी _ सीमांत उत्तरकाशी जिले में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर 9 बार धरती डोल चुकी है ऐसे में लगातार आ रहे भूकंप की वजह से लोग दहशत में है। लिहाजा भूकंप को लेकर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने आम लोगों को सतर्क रहने और भूकंप के लिहाज से सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की। इसके अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि भूकंप के झटकों की पुनरावृत्ति होने से आम लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। न ही अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान दें, लेकिन सभी लोगों को सावधान रहकर भूकंप से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियातों का पालन करने की जरूरत है। साथ ही किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी जरूरी है। उत्तरकाशी एवं आस पास के क्षेत्र में बीती 24 जनवरी से लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ झटके रिक्टर स्केल पर दर्ज भी नहीं हुए हैं। डीएम मेहरबान बिष्ट ने बताया कि उत्तरकाशी जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को पूरी तैयारी के साथ सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही भूकंप सुरक्षा के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है।
भूकंप के दौरान क्या करें –
भूकंप के दौरान शांति बनाए रखें.यदि आप घर के अंदर हैं तो मजबूत टेबल आदि के नीचे रहें. दीवारों, कांच की खिड़कियों और भारी सामान से दूर रहें. लिफ्ट आदि का उपयोग न करें.यदि आप घर के बाहर हैं तो तत्काल खुले मैदान या खाली जगहों पर जाएं। किसी भी इमारत या बिजली के खंभे से दूर रहें.यदि आप गाड़ी चला रहे हैं तो तत्काल गाड़ी से बाहर निकलें और सुरक्षित स्थान पर जाएं।
