ऋषिकेश- पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर पूर्णानंद घाट पहुंची साइकिल यात्रा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ अनुपम दास वेस्ट बंगाल से और अमित किसको असम से साइकिल यात्रा से अगस्त 2023 से आरंभ होकर पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर पूर्णानंद घाट पहुंची। साइकिल चालकों का ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अभी तक 18000 किलो मीटर साइकलिंग की है। साइकिल चालक अनुपम दास और अमित किसको ने बताया कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य लोगों को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। खासकर कम दूरी के सफर के लिए. उन्होंने बताया कि साइकिलिंग से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी लाभकारी है और आर्थिक बचत भी होती है। इसके बाद साइकिल यात्रा केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के दर्शन को रवाना हो गये। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छता और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। गंगा आरती में ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी, ट्रस्ट की सदस्य डॉ. ज्योति शर्मा, पुष्पा शर्मा, आशा डंग, थान सिंह, अशोक जांगड़े, प्रमिला, गायत्री देवी आदि ने गंगा आरती की।

%d bloggers like this:
Breaking News