ऋषिकेश- पर्वतीय विकाश एवं लोककल्याण संस्था द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया पुरष्कृत

त्रिवेणी न्यूज 24
टिहरी _ दोगी पट्टी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पीढ़ी के जेहन में प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करने के मकसद से विगत कई वर्षों से क्षेत्र के कुछ इंटर कॉलेज में छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। पर्वतीय विकाश एवं लोककल्याण संस्था के सचिव श्री गजेंद्र राणा द्वारा घेराधार इंटर कॉलेज के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के होनहार विद्यार्थियों को पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल बलबीर सिंह कबसूडी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। स्कूल के सम्मानित उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार, स्कूल प्रबंधन की तरफ से अनिल कुकरेत, ग्राम सभा कखोर के सम्मानित प्रधान विजय कुमार जी, तमाम अन्य अध्यापक सहित लगभग 200 से ऊपर विद्यार्थी भी मौजूद थे। आज इस पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल बलबीर कबसूडी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार में एनसीसी पंजीकरण हेतु आवश्यक एप्लिकेशन विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध कराया और स्कूल प्रवंधन द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि वे जल्द इस एप्लीकेशन को डायरेक्टर जनरल इन.सी.सी को पंजीकरण हेतु भेजेंगे उक्त के उपरांत लगातार फॉलोवर्स के बाद क्षेत्र के इस स्कूल में NCC की क्लासेज उपलब्ध हो जाएंगी।

%d bloggers like this:
Breaking News