ऋषिकेश- नगर पालिका मुनिकीरेती ने कार्यक्रम के ग्यारवें दिन चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

त्रिवेणी न्यूज 24
मुनिकीरेती _ नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के ग्यारवें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत स्थानीय दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ विक्रेताओं के साथ गंगा घाटों में सूखे कूड़े के विरूद्ध वृहद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया और 01कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट केंद्र भेजा।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के दसवें दिन अवर अभियंता नरेश कुमार व सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय दुकानदारों, जानकी झूला के रेहड़ी, फड़ विक्रेताओं के साथ गंगा घाटों शत्रुघ्न घाट, ओंकारानंद घाट, खाराश्रोत घाट, पूर्णानंद घाट में सूखे कूड़े के विरूद्ध वृहद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 01 कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र किया गया, जिसे खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भिजवाया गया। इस दौरान सफाई निरीक्षक ने गंगा व घाटों को साफ रखने की सभी से अपील की। जागरूकता रैली में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक राजू, बाबू सिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव और बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार, रेहड़ी, फड़ विक्रेता व पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News