ऋषिकेश- दयानंद आश्रम घाट पर गंगा में बहा हरियाणा का पर्यटक, तलाश में जुटी SDRF

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक रविवार सुबह गंगा में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जानकारी के अनुसार वरदान राजन(67) पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की खोज में जुट गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गीता भवन घाट पर शनिवार को पंजाब का एक पर्यटक गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गया था। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लग सका है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान अभिमन्यु सिंह विनायक निवासी पी-1/101, वेस्टर्न पार्क, व्यू रेजिडेंस, सेक्टर 66, मोहाली, पंजाब के रूप में की गई। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना के संबंध में डूबे पर्यटक के परिजनों को सूचित किया गया है।

%d bloggers like this:
Breaking News