आज देश के कई हिस्सो में कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर रेल रोको,और चक्का जाम के प्रदर्शन हुए।
ऋषिकेश l कृषि विधेयक को लेकर किसानों ने आज देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। इस दौरान किसानों ने लखनऊ अयोध्या हाइवे जाम करने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई l इसके अलावा किसानों ने प्रयागराज कानपुर हाइवे भी बंद कर दिया l मेरठ की सभी सड़कों पर भी किसानों ने कब्जा कर लिया l कृषि विधेयक को लेकर आज पूरे देश के किसान सड़कों पर उतर गए l तथा कई स्थानो पर रेल यययात को भी बाधित किया।
इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि विधेयक को वापस लेने की मांग की है l किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कृषि विधेयक किसानों के हित में है l लेकिन विपक्षी पार्टियां किसानों को भड़काने का काम कर रही हैं l