ऋषिकेश लक्ष्मणझूला पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे ढाई हजार के इनामी मुजरिम को गिरफ्तार किया।
ऋषिकेश l लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को कैलाशचंद्र ट्रस्ट लक्ष्मणझूला में 22 लाख 50 हजार रूपये की चोरी के मामले में बीते 17 वर्षो से फरार चल रहे मुजरिम को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने कैलाशचंद्र ट्रस्ट में 22 लाख 50 हजार रूपये चोरी के मामले में बीते 17 वर्षो से फरार चल रहे कुंवर उर्फ पटल पुत्र लोकि कुंवर निवासी ग्राम नारायणपुर जिला दुमका झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। इसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की कामयाबी पर 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की है l पुलिस टीम में उ.नि.मनोज सिंह कठैत, सुनित कुमार, अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।