ऋषिकेश पोस्ट आफिस को एक कर्मचारी के करोना संक्रमित होने के कारण दो दिन के लिए किया बंद
ऋषिकेश में करोना महामारी लगातार अपना दायरा बढ़ाती जा रही है क्योंकि त्रिवेणी घाट रोड स्थित बड़े पोस्ट आफिस में एक कर्मचारी करोना से संक्रमित पाया गया है जिस कारण पोस्ट आफिस को 22 और 23 सितंबर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है तथा पोस्ट आफिस में इस करोना संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकने के लिये व्यापक स्तर से सेनेटाइजर का कार्य करवाया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारियों और ग्राहकों को संक्रमण से बचाया जा सके।