यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने विकलांगो को बाँटी व्हील चेयर और छड़ी।
ऋषिकेश l सेवा सप्ताह के तहत यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने यमकेश्वर विधानसभा द्वारीखाल के चेलूसेण में 70 दिव्यांगों को वीलचेयर, वॉकर, बेसाखी व छड़ी वितरित की गई। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य के लिए 70 आशा कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आज शनिवार को स्वर्गाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत आज हमारे 70 दिव्यांग भाई बहनों को वीलचेयर, वॉकर, बेसाखी, व छड़ी दी गई उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा अनेको ऐसे कार्य किये जा रहे है जो समाज के लिए बहुत आवश्यक है,चाहे स्वच्छ्ता अभियान हो, कुपोषित बच्चों व महिलाओ को पोष्टिक भोजन हो फल वितरण हो या हमारे दिव्यांग भाई बहनों को जरूरी सामान हो। कार्यकर्त्ता लगातार छेत्र की जनता के साथ समन्यव बनाकर कार्य कर रही है और लागातर विकाश कार्यो को पूरा कर रही हैं । इसके साथ ही उन्होंने कोरोनॉ काल में बेहतरीन कार्य करने के लिए 60 आशा कार्यकर्ती व डॉक्टर्स को पीपीई किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कंडारी ,सुमा देवी, नीलम देवी,अनिता कुकरेती, महामंत्री नरेश नैथानी, कपिल रतूड़ी गौरव सुयाल, रेनू उनियाल, विजेंद्र बिष्ठ अजीत भंडारी, मनोज बलूनी, रविन्द्र रावत,मस्तान सिंह, सुभाष नेगी,डबल सिंह, मनीष जुयाल,मनोज गुंसाई, राजेन्द्र रावत आदि मौजूद थे ।