हरिद्वार कुम्भ में पास सिस्टम से ही प्रवेश की मंजूरी:- मुख्यमंत्री
ऋषिकेश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुम्भ में बिना पास के प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
कुम्भ मेला अपने तय समय और मुहूर्त में ही होगा
इसके लिए अखाड़ा परिषद से भी वार्ता जारी है अगले महीने हरिद्वार में होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक में कार्य योजना तैयार की जाएगी।जनवरी फरवरी 2021 में मुख्य शाही स्नान होने हैं ऐसे में अखाड़ा परिषद से वार्ता कर संतो के प्रवेश पर निर्णय लिया जाएगा।
हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले में देश और दुनियां के लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं।कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुम्भ में प्रवेश करने वालों के लिए पास सिस्टम करने का निर्णय लिया गया है lबिना पास के आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसके लिए पूरी रूप रेखा तैयार की जा रही है।