नगर निगम गरीब बच्चो की शिक्षा, और उनके टैलेंट को प्रोत्साहित करेगा:- महापौर अनिता ममगाईं

P

ऋषिकेश प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती जरूरत है हुनरमंद बच्चों की पहचान कर उनको सही दिशा देने की। नगर निगम प्रशासन ने गरीब बच्चों के टेलेंट को निखारने की एक अनूठी पहल शुरू की है।
निगम प्रशासन द्वारा यूएनडीपी के सौजन्य से कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला के जरिए गरीब बच्चों की प्रतिभा को निखारने की मुहिम शुरू की है। शुरुआती चरण में ही उसके बेहद शानदार परिणाम दिखाई देने लगे हैं। बच्चों द्वारा वेस्ट मैटेरियल से घरेलू सज्जा के जो सामान तैयार किए गए हैं उन्हें देखकर कोई भी दंग रह सकता है। नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने बताया कि नगर निगम व यूएनडीपी द्वारा संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण केंद्र के आसपास झुग्गियों में रहने वाले व कचरे में काम करने वाले परिवारों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यशाला के जरिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।
गोविंद नगर स्थित डंपिंग स्थल पर बने सेंटर के कार्यशाला में सम्मिलित हुए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं। निगम द्वारा दिए गए मौके से गरीब बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आई जिसमें उनके द्वारा बेहद खूबसूरत गमले तैयार किए गए हैं l मेयर के अनुसार कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे तमाम बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-ही निगम प्रशासन कला में सर्वश्रेष्ठ आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी करेगा। यूएनडीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर विधा भूषण ने बताया कि कार्यशाला में 20 बच्चों ने शामिल होकर विभिन्न प्रकार के 70 गमले बनाये हैं। उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए निगम द्वारा शुरू की गई कार्यशाला के लिए महापौर को साधुवाद भी दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News