उत्तराखंड में नही थम रहा है करोना का कहर आज 995 नये मरीज मिले।

देहरादून । प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है । लगातार तीसरे दिन भी 995 मरीज मिले हैं । आज प्रदेश के सभी 13 जनपदों से मरीज मिले हैं । अब मैदानी क्षेत्र के साथ साथ कोरोना पहाड़ी क्षेत्र में भी जड़ें जमाता जा रहा है । आज प्रदेश में कोरोना के 995 नये मामले सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 29221 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 19428 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज भी 645 कोविड़ मरीजों को स्वस्थ होने के कारण अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । आज 8237 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी , जबकि 8861 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए । अभी भी राज्य की कोविड़ लैब से 13516 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
प्रदेश में आज कोरोना के 11 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमे 6 रोगी की मौत एम्स में, 3 रोगी की महंत इंद्रेश अस्पताल में, 2 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। अभी भी राज्य के कोविड़ अस्पतालों में 9294 कोविड़ मरीजों का इलाज चल रहा है । राज्य में अब तक कोविड़ संक्रमण से 388 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
