ऋषिकेश- कांग्रेस नगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने किया कार्यकारिणी का गठन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-नगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के अनुमोदन के बाद एवं ज़िलाध्यक्ष की सहमति के उपरांत ऋषिकेश नगर कार्यकारिणी घोषित की है।
राकेश सिंह ने कहा कि अबकी बार संगठन में सीमित पदों पर नियुक्ति की गई है। और सभी को वार्ड स्तर पर प्रभारी, सहप्रभारी की ज़िम्मेदारी भी दी जायेगी ताकि वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जा सके। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर प्यारेलाल जुगरान सरदार गुरूविंदर सिंह ‘गुर्री’ ( पार्षद ), त्रिलोकीनाथ तिवारी, राधा रमोला ( पार्षद ),
संगठन महासचिव रजनीश सेठी ( पूर्व सभासद ) व
दीपक जाटव को नियुक्त किया गया। महासचिव शकुंतला शर्मा ( पार्षद ), पुष्पा मिश्रा ( पार्षद ), भगवान सिंह पंवार ( पार्षद ) व किशोर गौड़। प्रवक्ता देवेन्द्र प्रजापति ( पार्षद ) व जगत सिंह नेगी ( पार्षद ), कोषाध्यक्ष विकास खुराना,
सचिव पद पर चेतन चौहान ( पार्षद ), सिंहराज पोसवाल एडवोकेट, आलोक चावला, जगजीत सिंह ( पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस ), वीर बहादुर राजभर, ऋषि सिंगल, मिन्हाल हासिम व मंतोष पासवान, सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप चन्द्रा ( पूर्व महानगर अध्यक्ष एस सी विभाग ) व
सोशल मीडिया पैनलिस्ट कमेटी बृज भूषण बहुगुणा, सुभाष जखमोला, कृष्णा राजभर और
कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा को नियुक्त किया गया ।