ऋषिकेश- दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी करेगी तीन दिवसीय गंगा कयाक फेस्टिवल का आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड टूरिज्म के सहयोग से तीन दिवसीय गंगा कयाक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। गंगा कायाक महोत्सव में इस बार देश व विदेश के कई खिलाडी शिरकत करेगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस बार 12 खिलाडी रसिया से आ रहे है जो की स्पेशल इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
12 खिलाडी नेपाल से भी आ रहे है। इसके साथ ही भारत के हर कोने से खिलाडी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। बीते वर्ष कोरोना काल के चलते प्रतिभागियों की संख्या काफी काम हो गयी थी। इस बार रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। इस महोत्सव में निम्न प्रकार की स्पर्धाएं रहेंगी। इस प्रतियोगा में सबसे कठिन स्लालम स्पर्धा रहेगी। इसके साथ ही स्प्रिंट स्पर्धा, बोटर क्रॉस स्पर्धा, स्लालम स्पर्धा, मास बोटर क्रॉस, बिग्गिनेर केटेगरी, बेस्ट इंडियन पडलेर आदि प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।
महोत्सव का उद्घाटन बिधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट के द्वारा 17 फरवरी को किया जाना तय हुआ है। इस प्रतियोगिता का समापन कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं पौड़ी के (डीएम) आशीष चौहान की उपस्थति में होगी। इस प्रतियोगिता का उदेश्य है कि भारत के खिलाडी आने वाले समय में ओलम्पिक में उत्तराखंड का नेतृत्व करे व हमारे उत्तराखंड का व देश का नाम बढ़ाये। इस मौके पर भीम सिंह चौहान (अध्यक्ष), विशाल भंडारी (सचिव), संदीप राणा (कोषाध्यक्ष), विक्रम भंडारी ( सचिव वाटर स्पोर्ट्स),भूपेंद्र राणा (संस्थापक ) उपस्थिति रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News