ऋषिकेश- निशुल्क नेत्र शिविर में 300 लोग हुए लाभान्वित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा ग्राम सभा श्यामपुर स्थित विनोद विहार खदरी सामुदायिक भवन में वृहद निःशुल्क नेत्र जांच एवं  मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 300 से ज्यादा रोगी लाभान्वित हुए।
रविवार को रोटरी क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया वहीं कुछ रोगियों को चश्मे एवं निशुल्क दवाईयां भी दी गई। शिविर में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के चिकित्सीय दल के वरिष्ट नेत्र शल्यक डॉ आशीष एवं डाँ अर्चिशा भदौरिया ने अपने सहयोगी टीम के साथ मिलकर रोगियों की जांच की। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,विनोद विहार विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन गोविंद सिंह रावत,समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब द्वारा उनके कार्यकाल में अब तक का ये 12 वां हेल्थ कैम्प है। क्लब द्वारा नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों की सेवा कार्य किया जा रहा है।क्लब सचिव विशाल तायल ने बताया कि क्लब द्वारा लगातार शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यवारण के साथ ही समाजहित के कार्य किये जाते रहे है। ताकि गरीब एवं जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सकें। इस मौके पर राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल,गोपाल सिंह,पूर्व प्रधान सरोप पुंडीर,मंडल मंत्री भाजपा मुकेश पांडेय,हेमंत कुलियाल,अमन तोमर, दयाधर बहुगुणा,रमन रांगड़ आत्माराम कुकरेती लक्ष्मी प्रसाद केन्थुला, सुल्तान सिंह नेगी मुरारीलाल भट् दिनेश गोदियाल पितांबर दत नोटियाल,इंद्र सिंह रावत आदि मोजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News