ऋषिकेश- गीता आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी स्वतंत्रानंद सरस्वती की 51वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- गीता आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी स्वतंत्रानंद सरस्वती संस्थापक आनंद आश्रम हरिद्वार की 51 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत स्वामी देवानंद की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में भारत माता मंदिर के महन्त एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत स्वामी विजयानंद सरस्वती, स्वामी राघवेन्द्र आनंद आदि ने ब्रह्मलीन स्वामी स्वतंत्रानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सन्तों का जीवन परोपकार के लिए होता है। श्री गीता आश्रम के माध्यम से इसी प्रकार के आयोजनो से संतों को स्मरण किया जाता है। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी ने ब्रह्मलीन स्वामी शान्तानंद सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। संतों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। भानु मित्र शर्मा के संचालन में संपन्न हुए कार्यक्रम में भरत लाल, गोपाल अग्रवाल,आदेश तोमर,बंसी नौटियाल,गजेन्द्र नागर,त्रिभुवन उपाध्याय, प्रेम प्रसाद,लक्ष्मण, नीरज शास्त्री, ने कोमल शर्मा, पं दिव्यानंद शास्त्री, यमुनानगर के आचार्य, अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान,प्रमिला शाह अशोक शर्मा, रविकांत आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News