ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गढ़वाल की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान गढ़वाल की प्रतिभाओं को मंत्री डा. अग्रवाल ने सम्मानित भी किया। इस दौरान नंदा देवी राजजात यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
मंगलवार को चौदह बीघा नया पुल के समीप मैदान में कार्यक्रम के दूसरे व समापन दिन का शुभारंभ मंत्री डा. अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रांत की पहचान वहां की लोक संस्कृति, पहनावे, रहन-सहन, स्थानीय उत्पादों आदि से होती है। मगर पाश्चात्य संस्कृति अब हमारी युवा पीढ़ी पर हावी होने लगी है। हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए समेकित प्रयास करने होंगे। मुझे प्रसन्नता है कि गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति इस दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष गढ़वाल की लोक संस्कृति को बचाने का काम कर रही है। यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मातृशक्ति की भूमिका ज्यादा देखने को मिलती है, यह बड़े हर्ष की बात है।
डॉ अग्रवाल ने आवाहन कर कहा कि साल में एक बार जरूर अपने पैतृक गांव की ओर रूख करें। वहां कुछ पल अपने बच्चों के साथ बितायें। इसके अलावा घर में अपनी लोकभाषा में बात करने पर फोकस करना होगा। तमाम ऐसी बातें हैं जिससे अपनी लोक संस्कृति को जीवित रखा जा सकता है। इस दौरान गढ़वाल की शिक्षा, कला, साहित्य, पर्यावरण आदि विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही संस्कृति विभाग द्वारा लोक संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी।
इस मौके गढ़वाल विवि की प्रोफेसर डा. कविता शाह, समिति अध्यक्ष आशराम व्यास, महासचिव विशालमणि पैंयूली, उपाध्यक्ष रमा बल्लभ भट्ट, घनश्याम नौटियाल, सचिव गजेंद्र कंडियाल, सह सचिव महिपाल सिंह, रामकृष्ण नौटियाल, संगठन मंत्री सुरेंद्र भंडारी, सदस्य निर्मला शर्मा, दर्शनी भंडारी, शशी कंडारी, शोभा बर्थवाल, सुनील थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News