ऋषिकेश- जीवन जागृति निकेतन विद्यालय बना प्रतियोगिता का ओवरऑल विजेता

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- गुमानीवाला में स्वर्गीय राजेश व्यास स्मृति मंच के द्वारा तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा व रस्साकशी प्रतियोगिता के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमालयन विद्यापीठ हाई स्कूल विजेता रही, वहीं योगा में जीवन जागृति निकेतन अव्वल रही। खेलकूद प्रतियोगिता में खो- खो ,कबड्डी के मुकाबले खेले गए थे। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमालयन विद्यापीठ ने 132 अंक व जीवन जागृति निकेतन विद्यालय ने 142 अंक अर्जित करें ,10 अंको से जीवन जागृति विद्यालय ने हिमालयन विद्यापीठ स्कूल को मात दी। प्राइमरी वर्ग में हिमालयन विद्यापीठ जीती व जूनियर वर्ग में जीवन जागृति विद्यालय जीता,जिसमें ओवरऑल चैंपियनशिप जीवन जागृति निकेतन विद्यालय के नाम रही। खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता काफी आकर्षक का केंद्र बनी रही, इस खेल के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिला। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदर्मेंद्र सिंह बिष्ट व ब्लाॅक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। मंच का संचालन हिमालयन विद्यापीठ प्रधानाचार्य विनोद चौहान के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पदर्मेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा खेल को एक महाकुंभ के तौर पर देखना चाहिए जिस प्रकार से आजकल खिलाड़ी राज्य स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं,बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना रुझान दिखाना चाहिए। जिससे वह आगे चलकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, मानवेंद्र सिंह कंडारी, लक्ष्मण सिंह चौहान,विनोद पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह , विनोद चौहान,हीरा सिलस्वाल, सतवीर भंडारी, देवेंद्र बेलवाल, आशुतोष शर्मा अनिल रावत, रणबीर राणा ,किशोर रतूड़ी, होशियार सिंह भंडारी, संजय थापा, अनूप रावत, शंभू शंकर, मंजू मेहरा, सुधा बेलवाल ,सरोज ब्यास, सत्या कपूर वान, मनोज गोसाई, विकास सेमवाल ,बलदेव जावा आदि लोग उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News