ऋषिकेश- 9 ग्राम स्मैक के साथ 10 हजार का इनामी चोर गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार का इनाम था। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से करीब 9 ग्राम स्मैक भी बरादम हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
सोमवार को रायवाला थाना में सीओ पुलिस डीसी ढौंडियाल ने मामले का खुलासा किया। बताया कि पुलिस टीम ने मोतीचूर फ्लाईओवर में वन विभाग चौकी के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। चैकिंग में उसके पास से स्मैक बरामद हुआ। पूछताछ में वह अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सदस्य अंकित पाल (20) पुत्र स्व. राकेश पाल निवासी प्रेमपुरी मौहल्ला शामली बस अड्डा सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का निकला। बताया कि आरोपी रायवाला थाने में पहले से ही धारा-379, 411, 34 का इनामी अपराधी है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी से 9.80 ग्राम स्मैक बरामद होने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 को बढ़ाकर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी अंकित पाल पर 10 दिसंबर 2022 को 10 हजार रूप्ये का इनाम घोषित किया था।थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सद्स्य है। गिरोह के दो अन्य सदस्य पहले ही जेल जा चुके हैं। अंकित तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त अंकित पाल को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप पंत, एसआई कुशाल सिंह रावत, कांस्टेबल अर्जुन, अनीत, शीशपाल शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News