ऋषिकेश- बार चुनाव में राजेंद्र सजवान अध्यक्ष व सचिव पद पर नरेश शर्मा निर्वाचित हुए
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ बार एसोसिएशन चुनाव में एक बार पुनः राजेंद्र सजवाण ने बार अध्यक्ष पद पर अपने प्रतिद्वंदी सुनील नवानी को हराकर जीत दर्ज की है। राजेंद्र सजवाण को 187 और सुनील नवानी 100 वोट पड़े। वहीं उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने अपने प्रतिद्वंदी अमित अग्रवाल को हराया ,लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल को 233 वोट पड़े जबकि अमित अग्रवाल को 96 वोट पढ़े सचिव पद पर सबसे ज्यादा घमासान रहा तथा सचिव पद पर नरेश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी शैलेंद्र सेमवाल को हराया नरेश शर्मानरेश शर्मा ने 78 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्वंदी शैलेंद्र सेमवाल को 56 बोर्ड पर ही संतोष करना पड़ा सह सचिव पर लाल सिंह मटेला ने अपने प्रतिद्वंदी अमित बिरला को हराया इस सीट पर भी कांटे की टक्कर रही।लाल सिंह मटेलाा166 मत प्राप्त हुए जबकि अमित बिरला को 158 मत प्राप्त हुए कोलात कोषाध्यक्ष पर सुनील पयाल को 169 मत प्राप्त हुए जबकि महेश शर्मा को 156 मत प्राप्त हुए पता इस तरह कोषाध्यक्ष पर सुनील षयाल विजय रहे।
