ऋषिकेश- शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे आज स्वीप जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर की सहभागिता

त्रिवेणी न्यूज 24
डोईवाला- शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आज स्वीप जागरूकता अभियान में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर आईडी बनवाने के लिए बी ए /बी एस सी/एवं बी कॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एसडीएम युक्ता शुक्ला भी उपस्थित रहीं। उन्होंने विस्तार पूर्वक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई । उन्होंने इस कार्य के लिए 10 कॉलेज एंबेसडर नियुक्त करने के लिए भी कहा। यह एंबेसडर वोटर्स आई डी बनवाने एवं जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डीएन तिवारी ने वोटर आईडी की उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किए। उपस्थित छात्र छात्राओं में से 55 प्रतिशत ने रजिस्ट्रेशन किया। वोटर्स अवेयर नेस फोरम की संयोजक डॉक्टर अंजली वर्मा ने बताया की यूजी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की वोटर आई डी अभी 7 एवं 8 दिसंबर को भी रजिस्टर्ड की जाएंगी। जिसमे बी एल ओ एवं तहसील से ऑपरेटर्स उपस्थित रहेंगे। आज कार्यक्रम एवं इस अभियान में एनसीसी की संयोजक डॉक्टर वल्लारी कुकरेती एवं कैडेट्स ने तथा रोवर्स रेंजर्स के संयोजक डॉक्टर एसएस बलूरी , राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉक्टर नूर हसन, प्रो एन डी शुक्ला, डॉक्टर आरएस रावत, डॉक्टर संगीता रावत, डॉक्टर किरण जोशी , डॉ रेखा नौटियाल , डॉक्टर किरण जोशी, डॉक्टर पूनम रावत ,डॉ कुंवर सिंहडॉक्टर पूनम धस्माना, डॉक्टरपूरण सिंह खाती , मैडम नौटियाल, साधना शर्मा, रेखा पालीवाल तथा अनिल भंडारी उपस्थित रहे एवं सहयोग किया।

%d bloggers like this:
Breaking News