ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने शालीमार बाग मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली- संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नई दिल्ली स्थित भाजपा के शालीमार बाग मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 95 एपिसोड को सुना।
रविवार को नई दिल्ली के शालीमार बाग में पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुन मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए देश भर की जनता में उत्सुकता बनी रहती है। मन की बात के जरिए युवाओं के भविष्य की राह आसान होती है, जबकि महिलाओं को सशक्त होने का मार्गदर्शन मिलता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत को मिली G20 की अध्यक्षता, भारत से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के निर्यात में बढ़ोतरी और ड्रेन के क्षेत्र में विकास सहित कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि शांति हो या एकता, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता हो या सतत विकास, भारत के पास इन सभी चुनौतियों का समाधान है। पीएम ने मन की बात में बताया कि जी-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आई है। हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए विश्व कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना है। जी-20 में आने वाले लोग भले ही एक प्रतिनिधि के रूप में आएं लेकिन वे भविष्य के पर्यटक भी हैं। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष शालीमार बाग नरेश जैन, जिला मंत्री अनिल सिंघल, दिनेश चड्डा, विकास मित्तल, सीताराम गुप्ता, प्रवीण जैन, सुमित बंसल, लोकेश शाहू, भीम शर्मा, मीनाक्षी गर्ग, लीला नागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News