ऋषिकेश- उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत टीएचडीसी ने प्रदर्शनी मे अपना स्टाल लगा किया प्रदर्शन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 22 से 24 नवंबर तक गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित राईज इन उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी में भाग लिया। उक्त प्रदशनी में टीएचडीसीआईएल के केन्द्रीय संचार विभाग ऋषिकेश द्वारा एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया गया।
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News