ऋषिकेश- इठारना में दीर्धायु भवः निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा केंद्र का उद्घघाटन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- ग्रामीण क्षेत्र के बाल बालिकाओं को गांव में ही कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी। कंप्यूटर लैब वाले भवन का ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, दीर्घायु भवः ट्रस्ट के संस्थापक एवम चेयरमैन स्वामी विकास व जयराज सिंह रावत ने फीता काटकर श्री गणेश किया। शुरुआत अभावग्रस्त बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के संकल्प के साथ की। बाल बालिकाए गांव में ही बिना साइबर केफे व केंद्र पर जाए निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इसी मुहिम को बढ़ाते हुए ट्रस्ट के संस्थापक एवम चेयरमैन स्वामी विकास ने गांव के बाल बालिकाओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने की योजना तैयार की। इस मौके पर इठारना ग्राम के पूर्व प्रधान योगेंद्र बिष्ट, रानी पोखरी थाने के थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा , ऋषिकेश तहसील के वरिष्ठ वकील अतुल बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। स्वामी विकास ने कहा कि युवा रोजगारन्मुखी शिक्षा ग्रहण करें। दीर्धायु भव इसी उद्देश्य से निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संचालित करा रही है। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में कम्प्यूटर के ज्ञान के अभाव में रोजगार पाना संभव नहीं है। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी कहा कि इससे गांव की तस्वीर बदल रही है। बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। जिससे निजात के लिए तकनीकी शिक्षा आवश्यक हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक हल,युवाओं के बल के माध्यम से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। यह केंद्र युवाओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी देगा।

%d bloggers like this:
Breaking News