ऋषिकेश- पुलिस ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर उत्पीड़न करने वाले 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-16 नवंबर को कोतवाली में वादी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष अपने घर से स्कूल ड्रेस में स्कूल के लिए गई थी जो स्कूल नहीं पहुंची। जिसके बारे में हमने अपने सभी रिश्तेदारों व उसकी सहेलियों से पता किया हर जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला है। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु नाबालिक के घर के आस-पास से जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करते हुए, नाबालिक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से नाबालिक की तलाश शुरू की गई। उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर ज्ञात हुआ कि नाबालिक उपरोक्त को तनवीर पुत्र इरफान निवासी गांव मेहंदीपुर थाना लक्सर हरिद्वार एवं एक अन्य नाबालिक बहला-फुसलाकर साथ ले गए है। जिसके पश्चात नाबालिक की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 17 नवंबर को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर नेपाली फार्म फ्लाईओवर के पास से अभियुक्त तनवीर को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। नाबालिक को सकुशल बरामद कर नाबालिग से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त तनवीर एवं विधि विवादित किशोर के द्वारा नाबालिक के साथ बहला-फुसलाकर उत्पीड़न करना प्रकाश में आया है। अतः अभियोग उपरोक्त में धारा-120B आईपीसी व 11/12 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त नाम पता तनवीर पुत्र इरफान निवासी ग्राम नंदपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष, विधि विवादित किशोर।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी, उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल शशीकांत लखेडा कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात, कॉन्स्टेबल सोनी, एसओजी देहात, कॉन्स्टेबल कमल जोशी, एसओजी देहात शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News