ऋषिकेश- बोलेरो पिकअप चोरी के मामले में 4 गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ कोतवाली में वादी विशाल कुकरेती पुत्र प्रेमलाल कुकरेती निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की रात्रि उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी पिकअप बोलेरो सफेद रंग को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ली गई है। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर 9 नवंबर को शामली उत्तर प्रदेश क्षेत्र में चार अभियुक्तों को चोरी की गई बोलेरो पिकअप के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों का नाम पता मोहम्मद उमर पुत्र बिल्लू फुरकान निवासी मोहल्ला सेका मैदानी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश। फाजिल सैफी पुत्र मोहम्मद आदिल निवासी मकान नंबर 82 मोहल्ला सेका मैदानी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश। इंतजार पुत्र शहीद अहमद निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद बदरा थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। मोहम्मद इमरान अंसारी उर्फ उस्मान पुत्र मोहम्मद इरशाद उर्फ दिलशाद निवासी मोहल्ला डेरी कस्बा थाना झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुआ है। पुलिस टीम में रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला कोतवाली ऋषिकेश, उप निरीक्षक आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी श्यामपुर, उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कॉन्स्टेबल अमित राणा, कॉन्स्टेबल शशिकांत लखेड़ा एसओजी देहात- कांस्टेबल नवनीत नेगी,कांस्टेबल मनोज, महिला कांस्टेबल जमुना शामिल थी।

%d bloggers like this:
Breaking News