ऋषिकेश- उत्तराखंड में 6.3 रिक्टर पर आया भूकंप, पांच घंटे के अंदर दो बार आया भूकंप

त्रिवेणी न्यूज 24
देेहरादूनर- उत्तराखंड में फिर से भूकंप आया है। रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोगों की नींद टूटी और वो दहशत में घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।
गौरतलब है कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है। अनेक बार उत्तराखंड में भूकंप की वजह से बड़ी तबाही आयी हैं। मंगलवार देर रात भी उत्तराखंड की धरती भूकंप से डोली है। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत पैदा हो गई। आधी रात को लोगों की नींद उड़ गई। दहशतजदा लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड में 9 नवंबर को सुबह करीब 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए। पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटरी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ये जानकारी दी।
दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके _
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप के तेज झटके लगे। बताया जा रहा है कि दो बार भूकंप के तेज झटके आए। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके देर रात एक बजकर 58 मिनट महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए।

%d bloggers like this:
Breaking News