ऋषिकेश- उत्तराखंड विक्रम टैम्पों महासंघ ने सीएनजी के नये परमिट दिए जाने का किया प्रबल विरोध

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड विक्रम टैम्पों महासंघ ने कल देहरादून में होने वाली आरटीए की बैठक के संम्बध में बैठक आयोजित की।
बैठक में महासंघ की ओर से सीएनजी के नये परमिट दिए जाने का किया प्रबल विरोध किया।
सोमवार को उत्तराखंड विक्रम टैम्पों महासंघ के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में हुयी बैठक में सीएनजी के हरिद्वार,ऋषिकेश,डोईवाला,देहरादून में नये परमिट दिए जाने का प्रबल विरोध किया। उन्होंने कहा की पदूषण संम्बधी कठिनाई को द्वष्टिगत करते हुए सीएनजी पैट्रोल पम्प लगाए जाने की मांग की है। बैठक के बाद संस्थाओ के सभी पदाधिकारी शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से उनके कार्यालय में भेट कर इस संम्बध मे ज्ञापन दिया। कैबिनेट मंत्री ने सभी बातो को सुनकर आरटीए अध्यक्ष से फोन पर वार्ता की जिसमे यह कहा गया कि सबसे पहले शहर में सीएनजी पम्पों की व्यवस्था की जाये उसके बाद चरणवद्व तरीके से ही कन्वर्ट किया जाये। जिससे की यात्रीयों को किसी बात की परेशानी और वाहन स्वामीयों को भी आर्थिक हानि ना हो। प्रतिनिधि मंण्डल में विक्रम युनियन मुनीकिरेती के अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव पंकज वर्मा, ऋषिकेश विक्रम युनियन के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष हरिमोहन, सचिन अग्रवाल,
विक्रम युनियन लक्ष्मण झूला के अध्यक्ष त्रिलोक भंण्डारी, महासचिव अरूण, आटो युनियन ऋषिकेश उपाध्यक्ष सोहन गौनियाल,आटो युनियन बस स्टैंड अध्यक्ष राजेन्द्र लाम्बा,महासचिव बेचन गुप्ता,चंण्डी घाट विक्रम युनियन हरिद्वार अध्यक्ष जयकेश गिरि,पंचपुरी आटो रिक्शा विक्रम युनियन हरिद्वार अध्यक्ष सोमनाथ,डोईवाला विक्रम यूनियन अध्यक्ष प्रातप यादव,लक्सर आटो विक्रम युनियन हरिद्वार अध्यक्ष कुलदीप सैनी,भीम गोडा विक्रम युनियन हरिद्वार अध्यक्ष राजेन्द्र यादव शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News