ऋषिकेश- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़ सेवा संस्थान द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया आएगा इगास पर्व

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश द्वारा इगास पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में भेलूँ नृत्य मनाड़, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, गढ़वाली व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
शनिवार को गढ़ सेवा संस्थान के सचिव रविंद्र राणा ने बताया कि इगास पर्व पर संस्था द्वारा पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के सहयोग से आईडीपीएल स्थित दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईगास बग्वाल के दिन भारी संख्या में स्थानीय लोग चीड़ की लीसायुक्त लकड़ी से भैलो के साथ खेलेंगे। इस दौरान बग्वाल की पूरी रात ढोल दमाऊ से देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान लोकगीतों और लोक नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनेंगे। साथ ही गढ़वाली व्यंजन लोगों के मुँह का जायका बढ़ाएंगे। उन्होंने उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास-बग्वाल/ बूढ़ी दीपावली को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवकाश की घोषणा स्वागतयोग्य कदम बताया। ईगास बग्वाल उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, सचिव रविन्द्र राणा, दिनेश पयाल, गोपाल सती, अरुण बडोनी, राजवीर रावत, सुमित पंवार, मनोज ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News