ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने “एक दीप राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम में शिरकत कर राष्ट्र के नाम एक दीप जलाया

त्रिवेणी न्यूज 24
डोईवाला- संस्कार भारती की ओर से “एक दीप राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की और राष्ट्र के नाम एक दीप जलाया।
शनिवार को डोईवाला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता बनी रहे। देश सृमद्धि की ओर अग्रसर रहे। इसके लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने घर पर एक दीप राष्ट्र के नाम जलाने की अपील की।
डॉ. अग्रवाल ने दीपोत्सव के पर्व पर समाज के प्रत्येक नागरिक के जीवन में शांति, आनंद, समृद्धि एवं समरसता की कामना की। उन्होंने पर्व पर फैले प्रकाश से अपने मन, मस्तिष्क और जीवन से राग-द्वेष, लोभ-क्रोध तथा अहंकार जैसी बुराइयों को मिटाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज हमारी परंपरा और संस्कृति पाश्चात्य संस्कृति में विलीन होती जा रही है। आपसी सौहार्द, बंधुत्व की भावना कोसों दूर जाती नजर आ रही है। भारतीय त्यौहार में अपनी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। दीपों की जगह चाइनीज वस्तुओं का उपयोग किया जा रहा है। डॉ. अग्रवाल ने ईकोफ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील करते हुए आपसी स्नेह, बंधुत्व की भावना के साथ अपनी संस्कृति का संरक्षण करने के लिए हर नागरिक को जागरूक होने की जरूरत बताया। डॉ. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फ़ॉर वोकल की बात को दोहराते हुए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि दीपों के पर्व में स्थानीय लोगों के द्वारा बने उत्पादों को वरीयता दें। इस मौके पर संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री रोशनलाल अग्रवाल, संयोजक अश्विनी गुप्ता, महेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News