ऋषिकेश- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
रविवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि देश में जब भी सामाजिक, आर्थिक चिंतन की बात की जाती है तो पं.दीनदयाल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। पं.जी स्वदेशी आधारित सामाजिक, आर्थिक चिंतन के सर्वश्रेष्ठ चिंतक रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक मेधावी छात्र, संगठक लेखक, पत्रकार, विचारक, राष्ट्रवादी और एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे। उनके सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में सबसे कमजोर और सबसे गरीब व्यक्ति की चिन्ता सदैव कचैटती थी। उनका मानना था कि अंत तक बैठे व्यक्ति का विकास हो। उनकी योजना आज भी देशहित में कारगार साबित हो रही है। इस मौके पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत मंडल, अध्यक्ष वीरभद्र मंडल अरविंद चौधरी, महामंत्री सुमित पंवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, संजीव पाल, पूर्व सभासद कविता साह, दीपक जुगलान, राजेश जुगलान, वीरेंद्र रमोला आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News