ऋषिकेश- सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन

त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली- सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। डाक्टर्स के तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। वो तब से हॉस्पिटल में भर्ती थे। इस दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम अफवाहें भी उड़ी। बहरहाल डाक्टर्स के तमाम प्रयासों के बावजूद भी उनके हालत में कोई सुधार नहीं आया। उन्हें हॉस्पिटल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।
बुधवार तड़के सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सबको रूलाकर चले गए। इसकी सूचना मिलते ही देश भर में उनके कद्रदानों में शोक की लहर दौड़ गई। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। देश के सिने जगत, राजनीतिक लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।

%d bloggers like this:
Breaking News