ऋषिकेश- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र किया जारी

त्रिवेणी न्यूज 24
बिहार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर मिथिला विश्वविद्यालय ने एक प्रवेश पत्र जारी कर दिया। जिसकी परीक्षा 24 सितंबर को होनी है। यह कारनामा किया है बिहार के दरभंगा की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने। यहाँ से जो परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हुआ है उसमें परीक्षार्थी का नाम तो गुड़िया कुमारी है लेकिन एडमिट कार्ड में फोटो पीएम मोदी का है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विश्वविद्यालय के अधिकारी भी हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। यह वही विश्वविद्यालय है जिसने अपने छात्रों को 100 अंकों के पेपर में 151 अंक तक दे दिये थे। इस बार तो इस विश्वविद्यालय ने और भी ऊपर उठकर बीए पार्ट 3 के एग्जाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का एडमिट कार्ड ही जारी कर दिया। यही नहीं प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान के नाम से भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बीए पार्ट थ्री के एग्जाम के लिए छात्र को जो एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसमें पीएम मोदी और बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा दिया गया है। अब यह एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

%d bloggers like this:
Breaking News