ऋषिकेश- हिमाचल प्रदेश में बूथ प्रबंधन के काम में जुटे उत्तराखंड के भाजपा नेता

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ हिमाचल प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इन दिनों उत्तराखंड के पार्टी नेता शिमला लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में बूथ प्रबंधन के काम में जुट हुए हैं।
रविवार को भाजपा के संगठनात्मक जिले महासु के चुनाव सहप्रभारी नलिन भटट ने चौपाल विधानसभा की मंडल कार्यकारणी की बैठक ली। बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव हेतु आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। राज्य और केंद्र सरकार के कार्यों को प्रोजेक्ट करने की रणनीति बनाई गई।
चुनाव सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कार्यकर्ताओ का आह्वान किया की वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं। भाजपा सरकार की जनपक्षीय नीतियों के बारे में लोगों को बताए। जनता की बेहतरी और क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों को जनता के बीच रखें।

%d bloggers like this:
Breaking News