ऋषिकेश- श्री रघुनाथ मंदिर प्रगति विहार में अनंत 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का पूजा अर्चना के साथ समापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-श्री रघुनाथ मंदिर प्रगति विहार में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव आज अनंत गणेश चतुर्दशी के दिन आचार्य ललित मोहन त्रिपाठी ने संपूर्ण कॉलोनी वासियों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर महोत्सव का समापन किया।
इस मौके पर सरोजनी थपलियाल, धीरजनी ध्यानी, इंदु कुकरेती, प्रेमा रतूड़ी, जलमा मियां, रश्मि त्रिपाठी, चारू खुराना, सरिता पैन्यूली, श्रीमती कलावती नेगी, प्रभावती पांडे, प. विपिन जोशी, भगवान सिंह नेगी, नरेश अग्रवाल, दीपा रावत, कुसुम डंगवाल, रीता कंडारी, आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News