ऋषिकेश- सड़क दुर्घटना में घायल एसडीएम संगीता कनौजिया ने एम्स में ली अंतिम सांस

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ बीते 26 अप्रैल को लक्सर रुड़की मार्ग पर भीषण हादसे में एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। गंभीर हालत में उन्हें रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनके सिर और जबड़े में चोट लगी थी, हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज जा रहा था, लेकिन गुरुवार को उनका निधन हो गया।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे उनकी मृत्यु हो गई। प्रशासन को सूचित कर दिया गया है, उनके स्वजन यही मौजूद हैं। बता दें कि संगीता शांति नगर ऋषिकेश निवासी सुरेश कुमार की पुत्री हैं। बता दें कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रुड़की मार्ग पर एसडीएम लक्सर के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश भी दिए थे।

%d bloggers like this:
Breaking News