ऋषिकेश- उत्तराखंड में आज कोरोना के 53 नये मरीज मिले, प्रदेश मे अब कुल मरीजो की संख्या हुई 327

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर सात जिलों में 53 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बुधवार को एक मरीज की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है। फिलहाल प्रदेश में 327 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 1739 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सामने आए 53 मामलों में सर्वाधिक 29 मामले नैनीताल जिले के हैं। वहीं हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक-एक, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में दो-दो, संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
प्रदेश की रिकवरी दर 95.76 प्रतिशत और संक्रमण दर घटकर 2.96 प्रतिशत दर्ज की गई।

%d bloggers like this:
Breaking News