ऋषिकेश- त्रिवेणी घाट पर पहाड़ी खाद्य पदार्थों और संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं का लगाया गया स्टॉल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून द्वारा त्रिवेणी घाट पर दो दिवसीय हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहाड़ी खाद्य पदार्थों और संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं का स्टॉल लगाया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
नोडल जिला विकास अधिकारी और स्वजल परियोजना प्रबंधक सुशील मोहन डोभाल ने कहा दो दिवसीय हाट कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह ने पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाए। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग भी पहाड़ी उत्पादों की ओर आकर्षित दिखे। स्वयं सहायता समूह की संचालिका किरन नेगी ने कहा हमने पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाया गया है.। उन्होंने कहा आज लोग पहाड़ी वस्तुओं और खाद्य पदार्थों को जोर शोर से अपना रहे हैं.।सरकार को भी पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग पर ध्यान देना चाहिए।
ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने कहा यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलने वाला है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को गंगा सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जा रही है। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहने चाहिए. इससे लोगों में जागरूकता तेजी से फैलती है।

%d bloggers like this:
Breaking News