ऋषिकेश- आईटीपीएल इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी गई श्रद्धांजलि

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में शिक्षक दिवस पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भावांजलि शब्दांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर चार सौ पाउंड का केक काटा गया और विधालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षकाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमारे महान दार्शनिक संत कबीर दास जी ने सही कहा कि गुरु कुम्हार की भांति है जो बार बार अपने शिष्यों में कमी निकाल कर उसको सही करने का प्रयास करता है। आज यदि हम शिक्षकों का सम्मान नही करते तो हमें भविष्य में नाना प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उमा पंवार ने कहा कि शिक्षक उस मोमबत्ती के समान होता है जो कि खुद को जलाकर समाज को प्रकाशित करता है। विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि भटके हुए समाज को सही दिशा दिखाने का काम एक शिक्षक से बेहतर और कोई नही कर सकता शिक्षक ही उज्जवल राष्ट्र का निर्माता है। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह सहित श्याम सुन्दर रयाल, हरेंद्र राणा, दिवाकर नैथानी, पंकज सती, माधुरी रावत, मोनिका रोतेला को उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुन्दरी कंडवाल, माया , हॉकी के कोच ओम प्रकाश गुप्ता, अनुराग मालिक, एसपीएस चौहान, आदित्य डंगवाल, विकास जोशी, नितिन रावत, कमांडो विजय डिमरी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, ललित मोहन जोशी, डॉ संजय ध्यानी, राजेन्द्र प्रसाद नोटियाल प्रशासनिक अधिकारी, दिवाकर नैथानी, माधुरी रावत, रेखा बिष्ट, आभा भट्ट, सरोज लोचन, बीपी सती, सूरज मणि, सुशील रावत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, शिव चरण प्रसाद लखेड़ा, व्यायाम शिक्षक पंकज सती आदि ने शिरकत की।

%d bloggers like this:
Breaking News