ऋषिकेश- मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार व दो विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ कोतवाली में वादी अमन सैनी निवासी काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को रात्रि 11:00 बजे उनकी मोटरसाइकिल शोरूम काले की ढाल के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
2- कोतवाली ऋषिकेश में वादी वीरेंद्र भारद्वाज निवासी गंगा नगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की रात को उनके घर के बाहर से मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा वाहन चोरियों की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं दोनों घटनाओं से संबंधित मोटरसाइकल की बरामदगी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। गठित टीमों के द्वारा
मुखबिर की सूचना पर बैराज तिराए के पास से दो अभियुक्तों विकास पुत्र सुरेशानंद निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश, तथा मुख्तियार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश को काले की ढाल के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
2- मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बायपास रोड आरटीओ ऑफिस के पास से अभियुक्त विक्की थापा पुत्र राजेश थापा निवासी गली नंबर 2 कुमारवाड़ा ऋषिकेश तथा विधि विवादित किशोर को गंगानगर से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर पुलिस संरक्षण में लिया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, उप निरीक्षक आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी श्यामपुर, उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, कांस्टेबल सचिन सैनी,
कांस्टेबल विकास, कॉन्स्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल शशीकांत,
कांस्टेबल दुष्यंत, कॉन्स्टेबल मोनू मलिक शामिल थे।
