ऋषिकेश- देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ने पार्किंग विवाद निराकरण हेतु मुख्य नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी, चालक व परिचालक आईएसबीटी परिसर स्थित नगर निगम पार्किंग विवाद निराकरण हेतु मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया। एसोसिएशन के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त को बताया कि उनके एसोसिएशन से लगभग 45 से 50 ऑटो रिक्शा आईएसबीटी से संचालित होते हैं। जिसके लिए लगभग उन्हें 45 ऑटो रिक्शा खड़े करने हेतु पार्किंग की आवश्यकता है। इसके लिए नगर निगम ऋषिकेश द्वारा पार्किंग ठेकेदार के साथ अनुबंध के अंतर्गत तीन पहिया वाहनों से जो निर्धारित शुल्क लिए जाने का प्रावधान है उसमें कुछ रियासतों के साथ एसोसिएशन उसे सहर्ष स्वीकार करेगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, महासचिव बेचन गुप्ता, किशनपाल, मनोज जाटव, प्रकाश जाटव, जगदंबा, सुरेंद्र गोस्वामी, लव कुश, कमल, सुरेंद्र कुमार पाल, जगमोहन, मनोज कुमार, गोलू, सुनील कश्यप, मनोज, गौरव, गुरजीत सिंह, संदीप सैनी, अंकित जाटव, जितेंद्र जाटव, अनुज मौर्य, आजाद वीर सिंह विनोद वर्मा राहुल, शाहरुख, नवनीत, रवि कपूर, दिनेश, आलोक, सुनील, बिट्टू , अनिल लांबा, महेंद्र पाल, बाबूराम, मनीष भाई, पिंटू, सुधीर पाल, सोनू शर्मा, गीता, सुरेंद्र, गौरी शंकर, राजेंद्र रस्तोगी, सोनू गांधी, अरुण वर्मा, मनोज यादव, रिशिपाल, विनोद शर्मा, निरंजन सिंह, सतीश वर्मा, धर्म देव, गणेश मिश्रा, अजय, संजय मौर्या, दीपक जाटव, अजय सिंह, सोनू पांडे, राजू, लालबाबू यादव, महाभारत, टोनी, उपेंद्र कुमार, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News