ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के अकाउंट में जमा 10 लाख रुपये किए गए फ्रिज

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा 10 दिसंबर को अभियुक्ता रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को 6.05 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाए गए ₹2870 के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में रेखा साहनी से जानकारी प्राप्त हुई कि यह स्मैक बरेली उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति साजिद हुसैन से खरीदती है तथा रुपयों का भुगतान उसके बैंक अकाउंट में पैसे जमा करके कर देती है। पूछताछ में प्राप्त जानकारी के बाद उसके बैंक अकाउंट की जानकारी की गई तो उक्त तथ्यों का सत्य होना प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा अभियुक्त उपरोक्त साजिद हुसैन के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अभियुक्त साजिद हुसैन के बैंक अकाउंट की समस्त जानकारी प्राप्त कर उसके बैंक का अकाउंट को बैंक के माध्यम से फ्रिज किया गया है। जिसमें नशा तस्करी से संबंधित लगभग ₹10 लाख की धनराशि जमा है। अभियुक्त साजिद हुसैन की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के संबंध में जानकारियां प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। 21 अगस्त को गठित टीम के द्वारा अभियुक्त साजिद हुसैन को बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
अभियुक्त का नाम पता साजिद हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी 750 मोहम्मद गोरिफ बिठोलिया थाना सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश
के रूप में हुआ है। पुलिस टीम में
उप निरीक्षक जगत सिंह, उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल,
कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल लाखन शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News