ऋषिकेश- देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा यात्रा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा आईएसबीटी ऋषिकेश से शुरू होकर चंद्रभागा पुल ,तिलक रोड, परशुराम मार्ग, आईडीपीएल, मनसा देवी फाटक से नटराज चौक होते हुए आईएसबीटी ऋषिकेश पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता बड़े भाई अनिल शर्मा के द्वारा विधिवत रूप से रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को ब्रिटिश दासता से स्वतंत्रता दिलाने में लाखों बलिदानी क्रांतिकारियों से अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। तब जाकर हम भारतवासी आज आजादी की सांस ले पा रहे हैं। इसलिए भारत राष्ट्र के रूप में इन अमर शहीदों बलिदानीयो के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा। संरक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह देश भारत हमारे लिए सिर्फ मिट्टी का टुकड़ा ना होकर जीवित मां के समान है और इस भारत भूमि से हमारा भावनात्मक लगाव है । आज देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन द्वारा निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा में सभी चालकों परिचालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जो उनके हृदय में राष्ट्र के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर राजेंद्र लांबा टीटू महासचिव बेचन गुप्ता लेखराज भंडारी अनिकेत गुप्ता विपिन शर्मा सुभाष शर्मा जतिन जाटव राजेंद्र पाल शैलेंद्र चौहान आकाश जाटव मनोज जाटव किशनपाल जी सुधीर गुप्ता प्रदीप राजभर दीपक गुप्ता दीपक कुमार अंशुल पाल लालबाबू पवन कुमार संजय मौर्य राजेंद्र राजभर राजू कमल ममगाई पिंकी ऋषि यादव गोस्वामी जी पिंटू जाटव सुरेश जी के अतिरिक्त अन्य मालिक, चालक व परिचालक सम्मिलित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News