ऋषिकेश- पंचर की दुकान से औजार चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-कोतवाली ऋषिकेश में वादी देवेंद्र प्रसाद कोठियाल पेट्रोल पंप 72 शिरडी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी टायर पंचर मरम्मत की दुकान जो कि पेट्रोल पंप 72 सीढ़ी के पास स्थित है से अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के सारे औजार व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा 12 अगस्त को पुराना बस अड्डा के पास से दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त सुल्तान पुत्र हैदर अली निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश,आशु घोष पुत्र गोपाल घोष निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश। पुलिस टीम में ASI योगेंद्र दत्त,कांस्टेबल सचिन सैनी,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी शामिल थे।
