ऋषिकेश- श्री नेपाली संस्कृत विद्यालय ने किया संस्कृत सप्ताह का शुभारम्भ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ श्री नेपाली संस्कृत विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संस्कृत सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी नारायण आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सुनील भगत, कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रबन्धक सुदर्शन कुमार कपूर, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ओमप्रकाश पूर्वाल तथा सभी अध्यापकों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा वैदिक मंगलाचरण एवं सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वामी सुनील भगत ने कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। प्राचीन काल से ही गुरुकुल परम्परा हमारे देश के अन्दर रही है। जिसमें समस्त वेदों, उपनिषदों, धर्म ग्रंथों की शिक्षा दी जाती थी उसी परम्परा को आज संस्कृत के विद्यालय, महाविद्यालय आगे बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सब लोग सौभाग्यशाली है जो संस्कृत भाषा का अध्ययन कर रहे हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक सुदर्शन कुमार कपूर ने कहा कि जीवन में आनंद प्रदान करने की शक्ति सिर्फ संस्कृत भाषा में ही है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए ताकि सभी अपने भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश पूर्वाल ने सभी छात्रों को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र पूर्ण उत्साह से संस्कृत सप्ताह में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। उन्होंने सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संस्कृत सप्ताह पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। पूरे देश में श्रावणी पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है जो उससे तीन दिन पूर्व और तीन दिन बाद तक संस्कृत सप्ताह को मनाया जाता है। इस वर्ष 08 अगस्त से 14 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आज राजभवन में भव्य समारोह के साथ संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया जायेगा। जिसमें महामहिम राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अन्य मंत्री गण संस्कृत के विद्वान तथा अनेकों गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य सुभाष चन्द्र डोभाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि संस्कृत सप्ताह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संस्कृत श्लोक अन्त्याक्षरी, सूत्र,अन्त्याक्षरी, संस्कृत वाद-विवाद ,संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय में किया जायेगा। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा संस्कृत सप्ताह का समापन नगर में भव्य संस्कृत शोभायात्रा के साथ किया जायेगा जिसमें नगर के समस्त संस्कृत विद्यालयों / महाविद्यालयों के छात्र, जनप्रतिनिधि, संत – महात्मा एवं अनेकों गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के अध्यापक मनोज कुमार द्विवेदी ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस शुभ अवसर पर आचार्य वीजेन्द्र चन्द, हर्षपति धस्माना, मनोज पैन्यूली, पूनम खरोला, लक्ष्मी प्रसाद चौलगाई, सौरभ शर्मा, सुभाष प्रसाद नौटियाल, बालीराम सहित विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित थे।